शिवराज बोले, 'प्रदेश में कांग्रेस की लंगड़ी सरकार, कब टपक जाए भरोसा नहीं'

2/2/2019 11:34:17 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार डेढ़ माह की हो चुकी है। लेकिन सरकार की स्थिरता को लेकर बीजेपी के नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं। एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधते हुए कहा है कि, 'प्रदेश में अभी कांग्रेस की सरकार लंगड़ी सरकार है। कब टपक जाए इसका भी भरोसा नहीं।'




मोदी सरकार का बजट जनता के लिए हितकारी
अपने गृह जिले सीहोर के कोठरी गांव पहुंचे शिवराज ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस दौरान शिवराज ने किसानों के मुद्दों पर कमलनाथ सरकार पर कई हमले भी बोले और मोदी सरकार के बजट को जनता के हितकारी बताया। उन्होंने कहा कि 'चाहता तो मैं भी सरकार बना लेता, कई लोगों ने कहा तोड़फोड़ करों। लेकिन मैंने कहा जब बनाऊंगा पूर्ण बहुमत की सरकार ही बनाऊंगा, तोड़फोड़ नहीं करूंगा, खरीद फरोख्त नहीं करूंगा।' 


 

पूर्व सीएम ने कहा 'हमने यह फैसला लिया था कि 2100 रुपए क्विंटल में गेंहू की खरीदी करेंगे| लेकिन सरकार 1840 रुपए में खरीदी कर रही है| किसानों को पूरे 2100 ही चाहिए| बजट में प्रावधान करके आया था, बाकायदा मेने आदेश दिए थे। वहीं अभी सोयाबीन के 500 रुपए प्रति क्विंटल भी लेना है।  इसे भी सरकार किसानों के खाते में डाले और यह पैसे डालने ही पड़ेंगे।'

 

 

suman

This news is suman