शिवराज बोले: कर्जमाफी की समय सीमा बढ़ाना किसानों की जीत

1/5/2019 7:01:14 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी की समयसीमा बढ़ाए जाने के फैसले पर कहा कि ये किसानों की जीत है और अब प्रदेश सरकार को पाले से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की दिशा में कार्यवाही करनी चाहिए।


शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'किसान कर्जमाफी के लिए 31 मार्च 2018 तक की समयसीमा बढ़ाकर 12 दिसंबर, 2018 किया जाना हमारे संघर्षों की और किसान भाइयों की जीत है। अब मेरी मांग है कि सरकार पूरे प्रदेश में जहाँ-जहाँ पाला गिरने से फ़सलों का नुक़सान हुआ है उस की भरपाई के लिए भी तुरंत कार्यवाही करे।'





मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों के दो लाख रूपये तक के ऋण माफ करने का निर्णय लिया गया। योजना में अब 12 दिसंबर 2018 तक ऋण लेने वाले कृषक लाभान्वित होंगे। पहले 31 मार्च 2018 तक के ऋणी कृषकों को इसमें शामिल किया गया था।
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar