शिवराज सरकार ने दी अतिथि विद्वानों को बड़ी राहत, जारी किया मानदेय

4/28/2020 1:00:45 PM

भोपाल: लॉकडाउन के बीच शिवराज सरकार ने अतिथि विद्वानों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय कॉलेजों में कार्यरत अतिथि विद्वानों के लिए दो माह का मानदेय आवंटित कर दिया है। दरअसल मानदेय ना मिलने के कारण अतिथि विद्वानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। लेकिन शिवराज सरकार के इस फैसले से अतिथि विद्वानों मे खुशी की लहर दौड़ गई है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Honorarium, guest scholar, college management, BJP, shivraj singh Chauhan

बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों में काम कर रहे अतिथि विद्वानों को फरवरी, मार्च का मानदेय नहीं मिल पाया था। जिसके चलते वे सोशल मीडिया पर लगातार सरकार का विरोध कर रहे थे। जिसको लेकर विभाग ने सूबे के 467 कॉलेजों में काम कर रहे 2 हजार 517 अतिथि विद्वानों के लिए 15 करोड़ दस लाख रुपए का बजट आवंटित किया है। अब हर महीने के 30 तीस हजार रुपए के हिसाब से मानदेय भुगतान किया जाएगा। जल्द ही सरकारी कॉलेज के द्वारा इन अतिथि विद्वानों के खाते में इनके मानदेय की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News