शिवराज ने लिखा CM को पत्र, बोले- किसानों के लिए सड़क पर उतरना पड़ा तो उतरूंगा

1/21/2019 6:08:28 PM

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह ने भावांतर योजना को लेकर सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा है। इस बीच उन्होंने कहा है कि 'मैंने भावांतार भुगतान योजना को बंद किये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। मेरी यह मांग है कि किसानों को भावांतार राशि का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जाये। किसानों के हित की लड़ाई के लिए मुझे सड़कों पर उतरना पड़ा तो मैं पीछे नहीं हटूंगा।'

शिवराज ने पत्र में लिखा है कि 'भावांतर योजना मेरे मुख्यमंत्रित्व काल एवं बीजेपी की सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना रही है। मेरी सरकार ने निर्णय लिय़ा था कि किसानों को सोयाबीन पर 500 रुपए प्रतिक्विंटल एवं मक्का पर 500 रुपए प्रति क्विंटल फ्लेट रेट का भुगतान किया जाएगा। इसके आदेश भी मेरी सरकार ने जारी कर दिए थे। इसके अलावा यह निर्णय भी लिया गया था कि गेहूं 2100 रुपए प्रति क्विंटल एवं धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा जाएगा। 

शिवराज ने आगे लिखा है कि 'भावांतर योजना को बंद करने का निर्णय यह बताता है कि आपकी सरकार प्रदेश के किसानों को सोयाबीन पर 500 रुपए प्रतिक्विंटल और मक्का पर 500 प्रति क्विंटल फ्लेट रेट भावांतर भुगतान की से बचना चाहती है। यदि आप किसानों के हितों के विपरीत उनके वाजिब भुगतान करने से बचतं हैं औऱ भावनांतर योजना को येन-केन प्रकारेण बंद करते हैं तो यह अत्यंत त्रासद होगा।' शिवराज ने लिखा है कि 'मेरे किसान भाई-बहनों को उनका अधिकार दिलाने के लिए मुझे आपकी सरकार के विरुद्ध सड़कों पर भी संघर्ष करना पड़ा तो मैं करूंगा'    

Vikas kumar

This news is Vikas kumar