प्रदेश में अराजकता के हालात बन चुके हैं क्या यही है कांग्रेस का 'वक्त बदलाव का' ?- शिवराज सिंह

1/23/2019 7:53:05 PM

भोपाल: लगातार बीजेपी नेताओं के बाद रतलाम में हुई आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या को लेकर पूर्व सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोला है। शिवराज ने कहा है कि 'प्रदेश में अराजकता के हालात बन चुके हैं। क्या यही है कांग्रेस का 'वक्त बदलाव का'? हत्या समेत लूटपाट व अन्य आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं और कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है, शर्मनाक बयान दे रही है।'
 


किसानों की कर्जमाफी पर भी कमलनाथ सरकार को घेरते हुए शिवराज ने कहा है कि 'ऋण माफी में कांग्रेस किसानों के साथ एक के बाद एक भद्दा मजाक कर रही है। ऋणमाफी योजना के लाभार्थियों की सोसायटी व राष्ट्रीयकृत बैंकों की सूची आधी अंग्रेजी में है और आधी हिंदी में, जिसे पढ़ने में किसान असहज महसूस कर रहे हैं। मेरी मांग है कि लाभार्थी सूची पढ़ने योग्य प्रकाशित की जाए।' 
 


बता दें कि इससे पहले बीजेपी विधायक व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी किसानों की कर्जमाफी को लेकर कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया था कि 'मध्य प्रदेश सरकार का कर्जमाफी के नाम पर बंदरबांट का खेल चल रहा है। कर्जमाफी के नाम पर 3-5 रुपए माफ करने का ढोंग कर रहे है और जिन्होंने कर्ज लिया ही नहीं उनके नाम से कर्जमाफ कर रहे हैं।'
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar