Bhind: CM शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा के 5 रथों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
Sunday, Feb 05, 2023-11:55 AM (IST)

भिण्ड (योगेंद्र सिंह भदौरिया): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) आज भिण्ड से विकास यात्रा का शुभारंभ (bjp start vikas yatra from bhind) करेंगे। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के स्वीकृति-पत्र और हितलाभ वितरण करेंगे। भिण्ड जिले के 397.63 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों लोकार्पण एवं भूमि-पूजन होगा। इसमें भिण्ड, मुरैना और श्योपुर के पात्र हितग्राही लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री विकास यात्रा के 5 रथों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एमजेएस ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री की ओर से भिण्ड के 397.63 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भूमि-पूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री विकास यात्रा के 5 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में भिंड में 661, मुरैना 628 और श्योपुर में 287 शिविर लगाये गये थे। इन 1571 शिविरों में प्राप्त 4 लाख 386 आवेदन में से 3 लाख 77 हजार 886 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। कार्यक्रम से भिण्ड, मुरैना और श्योपुर के सभी गाँव, कस्बों और नगरों को वर्चुअली जोड़ा जाएगा।
ये नेता रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड सांसद संध्या राय, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, हितग्राही एवं आमजन उपस्थित रहेंगे।