MP के इस मेडीकल कॉलेज की बागडोर संभालेगी महिलाएं, गरीबों का 5 लाख तक का फ्री में होगा इलाज: सीएम शिवराज

5/22/2022 7:10:30 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): देवराज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एवं हॉस्पिटल (DIMSH) का भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chuohan) ने किया। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) केंद्रीय, कृषि नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar), मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर समेत कई मंत्री गण मौजूद रहे। खुरेरी बड़ागांव नेशनल हाईवे 44 नजदीक तैयार हो रहे इस अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज (morden medical hospital) और हॉस्पिटल में महिलाएं इस मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की जिम्मेदारी संभालेंगी।

महिलाओं के हाथों में होगी मेडिकल कॉलेज की बागडोर: शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश का पहला ऐसा मेडिकल कॉलेज होगा जिस की बागडोर महिला शक्ति के हाथ होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chuohan) ने भी इसकी तारीफ करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज (medical collage) महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण बनेगा। यहां गरीब और जरूरतमंदों का इलाज हो सकेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार भी मदद करेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने भी तारीफ करते हुए कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के बनने से ग्वालियर और चंबल अंचल (gwalior and chambal division) ही नहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान के लोगों को भी फायदा मिलेगा।

मेडिकल कॉलेज में 2023 तक ओपीडी हो जाएंगी शुरू: सलोनी सिंह

वहीं मेडिकल कॉलेज की सचिव सलोनी सिंह धाकड़ ने बताया कि जनवरी 2023 तक मेडिकल कॉलेज में एक ओपीडी शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पहला कॉलेज होगा, यहां इसकी जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी। 
 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh