kamal nath के लगातार हमले के बाद CM Shivraj का जबावी हमला, बोले, उनकी कुंठा बोल रही है

1/22/2023 12:35:26 PM

भोपाल (विवान तिवारी): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कमलनाथ (kamalnath) के ऊपर तीखा हमला बोला है। दरअसल कमलनाथ को सीएम शिवराज ने बताते हुए कहा कि बुजुर्ग नेता यह उनकी कुंठा बोल रही है। कभी खुद को भावी मुख्यमंत्री बताते हैं, कभी भविष्य वक्ता हो जाते हैं, पंचाग पढ़ने लगते हैं। एक कुंठित व्यक्ति ही इस तरह की भाषा बोलते हैं, देख लूंगा, पीस दूंगा कल के बाद परसो आता है। कमलनाथ जी आप बुजुर्ग नेता है थोड़ा संयम का परिचय दीजिये, उनका वचन पत्र ढोंग पत्र है। आज कल वो रोज एक ट्वीट कर देते हैं। उनके वचन पत्र के वादे उन्होंने पूरे नहीं किये। कोई गली मोहल्ले का कार्यकर्ता ऐसी बात करता है तो ठीक भी लगता है। लेकिन आप एक डिसेंट नेता है, अब फिर सपने दिखा रहे हैं, काठ की हंडी बार-बार नहीं चढ़ती है।   

सिंगरौली आ रहे हैं रक्षा मंत्री 

सीएम शिवराज ने बताया कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (defence minister rajnath singh) और मैं खुद सिंगरौली जा रहे हैं। यह प्रोग्राम गरीबों की ज़िंदगी बदलने वाला कार्यक्रम है, जिनके रहने को जगह नहीं थी, बढ़ते हुए परिवारों के कारण घर छोटे हो गए। उनके लिए 25,500 प्लॉट्स बांटे जाएंगे। किसान भाई, बहनों के लिए आज 140 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में डाली जाएगी। मेडिकल और माइनिंग कॉलेज (Mining Collage) का शिलान्यास होगा। रेलवे ओवर ब्रिज, सीएम राइस स्कूल का शिलान्यास के साथ ही अन्य योजनाओं के तहत भी हितलाभ भी दिया जाएगा।  

उमा भारती मेरी बड़ी बहन जैसी: शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को नितिन गडकरी (Nitin Gadakri) मध्य प्रदेश आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री कल नितिन गडकरी नए मार्गों की सौगात देंगे। वहीं सीएम शिवराज ने उमा भारती (Uma Bharti) से मुलाकात को लेकर कहा कि उमा जी मेरी बहन है और बहुत सम्मानित नेता हैं। 


उनसे चर्चा और परामर्श निरंतर जारी रहता है। 

इसके साथ ही सीएम शिवराज ने 4 परसेंट DA बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी और शिक्षक बहुत मेहनत से काम करते हैं, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि सभी कर्मचारियों का हम 4% DA बढ़ा रहे हैं।  

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh