शिवराज सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकले तेज

5/1/2020 4:29:33 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): आज मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने राज्यपाल लालजी टंडन से सौजन्य मुलाकात की। राजभवन में प्रवेश करने के पूर्व सीएम ने सैनिटाइजर से हाथ धोए और राज्यपाल से भेंट की। सीएम की राज्यपाल से इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकले तेज हो गई। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही शिवराज कैबिनेट के विस्तार हो सकता है और 20-22 मंत्री बनाए जा सकते है। मई के पहले हफ्ते में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। सूत्रों की मानें तो लॉक डाउन खत्म होते ही 4 मई को शिवराज दिल्ली जा सकते है और वहां हाईकमान और सिंधिया से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है।



बता दें कि कई वरिष्ठ नेता मंत्रीपद की कतार में हैं, फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं। वही चर्चा इस बात की भी है कि पूर्व मंत्री विजय शाह और यशोधरा राजे सिंधिया की छुट्टी हो सकती है, वहीं समर्थन देने वाले निर्दलीय को जगह नहीं दी जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा अध्यक्ष की रेस में जगदीश देवड़ा सीताचरण शर्मा और गोपाल भार्गव का नाम सबसे आगे हैं।

meena

This news is Edited By meena