BJP विधायक की FIR पर शिवराज ने सरकार को घेरा, बोले- यूरिया दो या गिरफ्तारी लो

12/4/2019 4:30:05 PM

भोपाल: प्रदेश में यूरिया की धीमी सप्लाई को लेकर कांग्रेस भाजपा आमने-सामने आ गई है। यूरिया की सप्लाई बंद होने को लेकर सागर जिले के नरयावली विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए यूरिया दो या गिरफ्तारी लो कह कर सरकार को चेताया है।

दरअसल, मंगलवार को गोदाम से खाद नहीं मिलने पर सागर जिले के नरयावली विधायक प्रदीप लारिया किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान 2 घंटे तक रास्ता बंद रहा। एक राहगीर की शिकायत पर मकरोनिया पुलिस ने विधायक व 10 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार का घेराव किया है।

यूरिया दो या गिरफ्तार करो
पूर्व सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कमलनाथ सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा है 'कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार निहायती निकम्मी, अकर्मण्य व नाकारा है! किसानों की आवाज़ उठाने वाले विधायक प्रदीप लारिया पर प्रकरण दर्ज किया गया है जिसका मैं कड़ा विरोध करता हूं। प्रशासन उन्हें गिरफ़्तार करे, मैं उनके साथ गिरफ्तारी देने आऊँगा! यूरिया दो या गिरफ्तार करो!"

meena

This news is Edited By meena