पाला प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए शिवराज ने लिखा CM को खत

1/20/2019 11:38:27 AM

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पाला प्रभावित किसानों के लिए सीएम कमलनाथ को पत्र लिख कर खराब हुई फसलों के लिए मुआवजा व राहत राशी देने की बात कही है। प्रदेश के कई जिलों में पाला पड़ने के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। शिवराज सिंह ने कई जिलों के पाला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और किसानों को राहत देने के लिए कमनलाथ सरकार से अपील की। 



 

शिवराज ने पत्र में लिखा है कि 'उन्होंने राजगढ़ और उज्जैन जिले के कई गांवों में फसल नुकसान का जायजा लिया है और किसानों से बातचीती की है। पाले से फसलों का अत्यधिक नुकसान हुआ है, चने की फसल नष्ट हो गई है, आलू की फसल भी पाला पड़ने से नष्ट हो गई है साथ ही धनिया एवं मसूर की फसल को भी नुकसान पहुंचा है बैंगन की फसल भी पूरी तरह नष्ट हुई है। पाला प्रभावित गांवों के किसानों ने मुझे बताया है कि जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का सर्वे नहीं किया गया है और मौके पर अभी तक किसानों की तकलीफ को जानने शासन एवं प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अधिकारी नहीं पहुंचा है। किसानों को इस स्थिति में तत्काल सहायता की आवश्यकता है इस संकट की घड़ी में किसानों को राहत मिलने चाहिए।' 
 

यह मांग की है शिवराज ने कमलनाथ से

  • बैंगन की फसल को प्रभावित फसलों में सम्मिलित किया जाए।
  • नष्ट हुई फसलों का तत्काल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा एवं राहत राशी प्रदान की जाए।
  • प्रभावित किसानों के परिवार में विवाह, बीमारी जैसी स्थितियों के लिए शासन विशेष सहायता प्रदान करें।
  • आगामी फसल के लिए खाद एवं बीज के लिए 0% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाए।
  • प्रभावित किसानों के बिजली के बिल माफ किया जाए।
     

Vikas kumar

This news is Vikas kumar