सिगरेट के पैसे मांगे तो दुकानदार के साथ की जमकर मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना..
Sunday, Aug 18, 2024-03:02 PM (IST)
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दुकान पर कुछ युवक पहुंचे और सिगरेट मांगी, दुकानदार ने सिगरेट दी उसके बाद युवक वहां से जाने लगे जब दुकानदार ने पैसे देने को कहा तो युवकों ने मिलकर दुकानदार को पीट दिया और जान से मारने की भी धमकी दी है। पीड़ित दुकानदार पुलिस के पास पहुंचा और मामले की शिकायत की घटना का वीडियो भी रविवार की सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी बगराजन का रहने वाला राहुल बगराजन के पीछे फोर लाइन हाईवे पर किराना की दुकान चलाता है, शुक्रवार की रात को राहुल दुकान पर बैठा था तभी रात को 8 सुधीर पांडे नाम का युवक अपने 15 दोस्तों के साथ दुकान पर पहुंचा और सिगरेट मांगी।
जब दुकानदार ने सिगरेट दी और पैसे मांगे तो युवकों ने मिलकर दुकानदार के साथ मारपीट कर दी और दुकान में रखे कुछ रुपए भी ले लिए हैं। इसके बाद राहुल को जान से मारने की धमकी देकर युवक वहां से भाग गए यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इस मारपीट की जानकारी राहुल ने अपने परिजनों को दी। इसके बाद इस घटना की शिकायत कोतवाली थाना में की गई है घटना का वीडियो रविवार की सुबह से वायरल हो रहा है।