इंदौर: भाजपा पार्षद कमलेश कालरा और MIC मेंबर जीतू यादव को कारण बताओ नोटिस जारी
Monday, Jan 06, 2025-05:57 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में भाजपा पार्षदों के बीच हुई मारपीट के मामले में पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी सदस्य जीतू यादव को नोटिस जारी हुए हैं। इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने दोनों को कारण बताओं नोटिस जारी किए हैं।
पार्षद कमलेश कालरा से निगमकर्मी को धमकाने के संबंध में स्पष्टिकरण मांगा गया। वहीं एमआईसी सदस्य जीतू यादव से भाजपा पार्षद के परिवार के साथ हुई घटना के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया। बता दें कि दोनों पक्षों ने मुख्यमंत्री और वीडी शर्मा को घटना की शिकायत की थी।