भोपाल में बेकाबू हुआ कोरोना, SI कुंजीलाल सेन का संक्रमण के बाद निधन

4/11/2021 2:11:40 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर हावी होती नजर आ रही है। इस बीच भोपाल से बुरी खबर सामने आई है। यहां एक सब इंस्पेक्टर कुंजीलाल की कोरोना से मौत हो गई है। इधर, एक सिपाही की हालत नाजुक है। वह वेंटीलेटर पर बना हुआ है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के समाचार मिल रहे हैं। अंत्येष्टि भदभदा विश्राम घाट में होनी थी। इसके बावजूद जिम्मेदार अफसरों की तरफ से कोई रणनीति अभी तक नहीं बनी है।


आपको बता दें कि बागसेवनिया थाने में पदस्थ एसआई कुंजीलाल सेन  की मौत 11 अप्रैल को हुई। वे कुछ दिन पहले हमीदिया अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां इलाज के दौरान आज दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। वे सेन नरसिंहपुर के रहने वाले हैं। उनके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। उनके मित्र एएसआई संतराम खन्ना ने बताया कि वे सिपाही से 1984 अ​थवा 1986 में भर्ती हुए थे। प्रमोशन के बाद एसआई हुए हैं। सेन का कुछ महीने पहले ही निशातपुरा से बागसेवनिया थाने में तबादला हुआ है। परिवार यहां नेहरु नगर स्थित पुलिस लाइन में रहता है।

 

 

 

meena

This news is Content Writer meena