श्रद्धालुओं को जल्द ही दूर से दिखेगा सिद्धवट मंदिर

8/23/2018 12:05:33 PM

उज्जैन : देशभर में प्रसिद्ध सिद्धवट मंदिर अब श्रद्धालुओं को दूर से ही दिखाई देगा और शिखर दर्शन आसानी से किए जा सकेंगे। मंदिर परिसर में 21 फीट ऊंचा दीप स्तंभ भी स्थापित होगा। यह दूसरा स्तंभ होगा, लेकिन इसे लाल पत्थरों से बनाया जाएगा। घाट क्षेत्र में प्रवेश के लिए लाल पत्थर का सुंदर प्रवेश द्वार भी बनेगा।
पितरों के तर्पण व पिंडदान के लिए सिद्धवटपर देशभर से श्रद्धालु आते हैं और कर्मकांड कराते हैं।

श्राद्धपक्ष में यहां देश के विभिन्न स्थानों से लोग आते हैं। इसके मद्देनजर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर क्षेत्र का विकास कार्य 1.31 करोड़ रुपयों से अधिक से होगा। यह काम हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से कराया जा रहा है। बोर्ड ने इसके लिए डीपीआर तैयार कराकर मंगलवार को टेंडर लगा दिया है। यह 10 सितंबर को खोला जाएगा। निर्माण एजेंसी तय होने के बाद सौंदर्यीकरण तथा विकास कार्य शुरू हो सकेगा। योजना के तहत लाल पत्थर का 21 फीट ऊंचा दीप स्तंभ स्थापित होगा। वर्तमान में मंदिर परिसर में एक छोटा दीप स्तंभ है।
 

suman

This news is suman