मूक बधिर युवक ने नागालैंड में बंधक पत्नि को छुड़ाने के लिए मांगी मदद

9/18/2018 10:22:45 AM

इंदौर: नागालैंड में कैद पत्नी को छुड़ाने के लिए एक मूक बधिर युवक केरल से सफर करता हुआ इंदौर जा पहुंचा। जहां उसने तुकोगंज स्थित मूक-बधिर पुलिस सहायता केंद्र में अपनी बात पुलिसकर्मियों के सामने रखी। केरल से आए इस मुस्लिम युवक का कहना है कि उसकी पत्नि को ससुराल वालों ने कैद कर रखा हुआ है और केरल  भेजने से मना कर रहे हैं।
मुजीब नाम के युवक ने बताया कि उसने नागालैंड की क्रिश्चियन युवती से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद उनका एक बेटा भी हुआ।

युवक के मुताबिक करीब आठ साल पहले वो नागालैंड स्टडी टूर पर गया था। इस दौरान दोनों की वहां मुलाकात हुई। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली और केरल आकर रहने लगे। युवती के माता पिता को जब उनके बेटे की पैदाइश का पता लगा तो मिलने के बहाने परिवार केरल आया। और कुछ दिन मायके ले जाने के बहाने उसे यहां से ले गया। काफी वक्त हो जाने के बाद जब उसने वापस भेजने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया।

 

rehan

This news is rehan