सिंघार ने कमलेश्वर पटेल के बयान से किया किनारा, कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर दिया ये जवाब
Tuesday, Sep 16, 2025-12:34 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने शहडोल में बयान देते हुए कमलेश्वर पटेल के बयान से किनारा कर लिया। मीडिया ने जब उनसे संगठन को लेकर कमलेश्वर पटेल के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया पूछी, तो सिंगार ने साफ कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और इस पर वह कुछ भी टिप्पणी नहीं करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा एवं वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत शहडोल संभाग के दौरे पर पहुंचे है।
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने हाल ही में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को नसीहत दी थी। उन्होंने गुटबाजी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि संगठन में प्रतिस्पर्धा तो रही है, लेकिन इतनी गुटबाजी भी नहीं होनी चाहिए कि पार्टी ही बिखरने लगे।
बता दें कि राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी अंचलों का दौरा तेज कर दिया है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार मंगलवार को शहडोल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया और मंच ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारों से गूंज उठा, सिंगार ने कहा कि वे राहुल गांधी से लगातार मिलते रहते हैं और जो जिम्मेदारी मिली है, उसी के तहत वे प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि चाहे आदिवासी क्षेत्र हो या दलित इलाका, राहुल गांधी जी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसी के तहत मैं जमीनी हकीकत जान रहा हूं और प्रदेश के आम लोगों की समस्याओं को सदन और सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।