कटनी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, 2 अक्टूबर के बाद इस्तेमाल किए जाने पर होगी कार्रवाई

9/29/2019 2:35:32 PM

कटनी (संजीव वर्मा): सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंभीरता को देखते हुए कटनी में पूरे नगर निगम क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगर निगम कटनी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बाजार में घूम कर प्लास्टिक विक्रेताओं से सिंगर यूज़ प्लास्टिक का क्रय-विक्रय ना करने का आग्रह करते हुए 2 अक्टूबर के बाद कार्रवाई की चेतावनी दी है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की पहल के बाद पूरे देश में तरह-तरह की मुहिम चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में नगर-निगम कटनी में सितंबर माह में परिषद की बैठक के दौरान प्रस्ताव पारित कर नगर निगम क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम कटनी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से शनिवार को मुहिम चलाकर समस्त प्लास्टिक सामग्री के विक्रेताओं की दुकानों में जाकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित किए जाने की जानकारी दी। साथ ही इसका क्रय विक्रय ना किए जाने की सलाह भी दी। टीम ने चेतावनी दी कि 2 अक्टूबर के बाद अगर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का क्रय-विक्रय किया गया, तो उस दुकानदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar