फर्जी बैंक खाता खोलकर ईपीएफ खाता धारकों से लाखों रुपये का चूना लगाने वाला गिरफ्तार

5/7/2020 10:05:24 AM

सिंगरौली(अनिल सिंह): सिंगरौली जिले में फर्जी बैंक खाता खोलकर ईपीएफ खाता धारकों से लाखों रुपये का चूना लगाने वाला जालसाज नटवर लाल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। नटवरलाल सत्य प्रकाश सोनी ने एक्सिस बैंक में मधुर पल्लवी के नाम से फर्जी खाता खोलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। आरोपी अभी तक हैदराबाद, दिल्ली नासिक सहित बनारस के कई शहरों के खाताधारकों को ठगी का शिकार बना चुका है। जहां करीब 5 लोगों से 109431 रुपए की ठगी की है। दरअसल जबलपुर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शेखर शर्मा ने कोतवाली पुलिस से शिकायत किया कि अनिल कुमार प्रजापति ईपीएफओ खाता धारक वाराणसी के कर्मचारी भविष्य निधि खाता से मधुर पल्लवी नौगढ जिला सिंगरौली के द्वारा धोखाधड़ी कर भविष्य निधि राशि निकाल ली गई है। इस बात का खुलासा सिंगरौली एसपी टीके विद्यार्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है।

शिकायत मिलने पर कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे ने एक्सिस बैंक अधिकारियों से मिलकर पहले तो मधुर पल्लवी के नाम से खाते को फ्रीज करा दिया, ऐसे में आरोपी द्वारा अपना खाता खोलने के लिए बैंक अधिकारियों से संपर्क किया। जहां पुलिसकर्मियों के साथ मिल गए बैंक अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया। बैंक कर्मचारियों ने आरोपी को आधारकार्ड सहित बैंक मे बुलाया गया। जब धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति बैंक में मधुर पल्लवी का आधारकार्ड लेकर पहुंचा। तब उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा अपना मूल नाम सत्य प्रकाश सोनी सासन का होना बताया।

पकड़े गए आरोपी ने एनड्रायड मोबाइल का इस्तेमाल कर ऑनलाइन अन्य व्यक्ति का आधार कार्ड डाउनलोड कर उसमें फर्जी तरीके से मधुर पल्लवी के नाम का आधार कार्ड तैयार किया। साथ ही स्वंय का फोटो लगा कर एक्सिस बैंक ब्रांच वैढन में फर्जी खाता खुलवाया। नटवरलाल सत्य प्रकाश सोनी इसी अकाउंट पर ठगी कर लोगों का पैसा इसी फर्जी खाते में ट्रांसफर करता था।



आनलाइन ईपीएफओ क्लेम पोर्टल पर कर्मचारी भविष्य निधि निकालने वाले लोगों से मोबाइल नंबर प्राप्त कर अपने मोबाइल से संपर्क कर भविष्य निधि खाते का यूएएन नंबर एवं पासवर्ड प्राप्त कर उनके खातों में ऑन लाइन इंट्री कर क्लेम की राशि के लिए रिक्वेस्ट भेजकर एक्सिस बैंक के एकाउंट मे धोखाधड़ी कर राशि का आहरण किया जाना बताया। घटनाक्रम के संबंध में थाना कोतवाली वैढन में अपराध क्रमांक 372 / 20 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 भादवि का आरोपी सत्य प्रकाश सोनी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया है। 

 

meena

This news is Edited By meena