Gwalior Rain: डबरा में बारिश के बाद गर्मी से राहत, धान की रोपाई शुरू

4/30/2023 1:46:32 PM

डबरा (भरत रावत): मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डबरा में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। जिसके बाद सुबह 9:00 से शहर के आसपास क्षेत्र में काफी तेज बारिश और आंधी का दौर चलता रहा। हालांकि बारिश से किसानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

बारिश से गन्ने की फसल को फायदा

वहीं शादी समारोह एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान में जरूर बारिश ने व्यवधान डाला है। वहीं पर क्षेत्र में धान की रोपाई हो गई है। जिसमें बारिश के पानी ने किसानों को काफी राहत दी है।इसके अलावा ग्वालियर का डबरा गन्ना का क्षेत्र माना जाता है। आज हुई बारिश ने गन्ने की फसल को भी लाभ पहुंचाया है। इसके विपरीत यदि बात करें नुकसान की तो किसानों को केवल खेतों में रखें पालतू जानवरों के लिए भूसे में जरूर नुकसान देखने को मिल रहा है।

बारिश के बाद हुई खपत हुई बिजली!

वहीं किसानों की सारी फसलें कटकर घरों में सुरक्षित रख ली गई है या फिर मार्केट में बिक चुकी है। वहीं पर बात करें बिजली विभाग की तो बारिश से बिजली कंपनी को काफी फायदा होगा। क्योंकि गर्मी में कूलर, पंखे और एसी के कम चलने से बिजली का बिल कम आएगा। 

Vikash thakur

This news is News Editor Vikash thakur