40 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, UP से लाकर ग्वालियर में करता था सप्लाई

2/2/2022 1:24:49 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में क्राइम ब्रांच एवं इंदरगंज पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और इटावा से स्मैक को लाकर यहां ड्रग पेडलर के जरिए ग्राहकों तक पहुंचाता था। पुलिस ने उसके पास से 370 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 37 से 40 लाख रुपए बताई गई है।

PunjabKesari

दरअसल क्राइम ब्रांच और इंदरगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मोटे महादेव मंदिर के पास एक शख्स स्मैक की खेप लेकर पहुंचा है और ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और इंदरगंज पुलिस ने तुंरत बताए पते पर दबिश दी और जैसे युवक को रोका तो उसके पास से सफेद पॉलिथीन में रखी 370 ग्राम स्मैक मिली। उसकी पहचान अनीश खान के रुप में हुई है जो यूपी से स्मैक लाकर ग्वालियर में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी अनीश खान के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि अनीश खान पहले भी मुरैना जिले के सराय छोला थाना क्षेत्र में 300 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था। लेकिन कुछ दिन जेल में रहने के बाद जैसे ही रिहा हुआ तो फिर से इसी कारोबार में जुट गया। पुलिस उसके रैकेट के अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News