40 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, UP से लाकर ग्वालियर में करता था सप्लाई

2/2/2022 1:24:49 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में क्राइम ब्रांच एवं इंदरगंज पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और इटावा से स्मैक को लाकर यहां ड्रग पेडलर के जरिए ग्राहकों तक पहुंचाता था। पुलिस ने उसके पास से 370 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 37 से 40 लाख रुपए बताई गई है।



दरअसल क्राइम ब्रांच और इंदरगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मोटे महादेव मंदिर के पास एक शख्स स्मैक की खेप लेकर पहुंचा है और ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और इंदरगंज पुलिस ने तुंरत बताए पते पर दबिश दी और जैसे युवक को रोका तो उसके पास से सफेद पॉलिथीन में रखी 370 ग्राम स्मैक मिली। उसकी पहचान अनीश खान के रुप में हुई है जो यूपी से स्मैक लाकर ग्वालियर में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी अनीश खान के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि अनीश खान पहले भी मुरैना जिले के सराय छोला थाना क्षेत्र में 300 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था। लेकिन कुछ दिन जेल में रहने के बाद जैसे ही रिहा हुआ तो फिर से इसी कारोबार में जुट गया। पुलिस उसके रैकेट के अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है।

meena

This news is Content Writer meena