इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, अवैध फायर आर्म्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

3/20/2022 3:18:14 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से फायर आर्म्स की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी से 9 देसी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिनकी कीमत एक लाख 37 हजार बताई जा रही है। अरोपी मप्र के कई शहरों में हथियारों की तस्करी करता था।



दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन इमली चौराहे पर एक सिकलीगर अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने आया हुआ है। मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देते हुए आरोपी राजेश पटवा निवासी सिगनूर जिला खरगोन को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी में नौ देसी पिस्टल तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में हथियार की तस्करी कर चुका है। वहीं राजस्थान, महाराष्ट्र के भी राज्यों में हथियार तस्करी करना कबूला है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य मामलों के भी खुलासे होने की संभावना है।

meena

This news is Content Writer meena