इंजेक्शन लगाकर गायों को बेरहमी से ले जा रहे थे गौ-तस्कर, गिरफ्तार

8/10/2018 3:59:09 PM

जबलपुर : गायों की तस्करी को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार भले ही तमाम कोशिशें कर लें, लेकिन इस पर रोक नहीं लग रही है। सिहोरा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां तहसील में गायों से भरा एक ट्रक पकड़ा गया। जिसमें सैंकड़ों गायों को भरा गया था। इन गायों को बेहोशी के इंजेक्शन भी दिया गया था। जानकारों के अनुसार ऐसा इसलिए किया गया, ताकि गायें शोर न करें और न ही वे ट्रक से बाहर दिखाई दें। पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन परिचालक को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ट्रक को जप्त कर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि स्लीमनाबाद थाने से सूचना मिली कि एक एनएच 7 पर ट्रक में गायों को भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर 100 डायल पुलिस को रवाना किया गया। पुलिस जैसे ही मझौली बायपास पहूंची। मवेशियों से भरे ट्रक चालक ने वाहन मझौली रोड तरफ मोड़कर तेजी से भागने लगा। करीब छह किलोमीटर पीछा करने के बाद ट्रक का चालक कनाडी पुलिया पर वाहन को छोड़कर भाग गया, लेकिन पुलिस ने परिचालक को पीछा कर पकड़ लिया।

 

suman

This news is suman