सांप पकड़ने के लिए घर में बुलाए थे सपेरे, दिया इस वारदात को अंजाम

10/2/2018 3:49:19 PM

रीवा :  जिले के खजुहा गांव में  चोरी की वारदात का मामला सामने आया है । यहां सांप पकडऩे के लिए एक व्यक्ति ने सपेरे बुलवाए और उसके दूसरे ही दिन पीड़ित के सूने घर में रहस्यमय ढंग से चोरी हो गई। घटना की जानकारी होने पर पीडि़त ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यहां रहने वाले नरेन्द्र पटेल के घर में 26 सितंबर को सांप घुसा था। सांप पकडऩे के लिए सपेरे को बुलवाया था। सपेरे को जब सफलता नहीं मिली तो उसने अपने गुरु को भी बुलवा लिया। उन्होंने सारी रात सांप पकडऩे का प्रयास किया और रात में पीडि़त के घर में भी रुके रहे और सुबह होते ही चले गए। 

सोने-चांदी के जेवरात व साडिय़ां चोरी 
अगले दिन पीडि़त घर में ताला बंद कर अपने रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में चले गएथे। इस दौरान उनके सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया। ताला तोड़कर घुसे चोर अंदर पेटियों में रखे सोने व चांदी के जेवरात, साडिय़ां सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गये। वापस लौटने पर पीडि़त को घटना की जानकारी हुई जिन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। 

suman

This news is suman