सड़क पर भिड़े फौजी और एक्टिवा सवार, बीचबचाव में आए लड़के फौजी की कमर से पिस्टल लेकर हो गए गायब!

Wednesday, Oct 22, 2025-04:50 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मंगलवार शाम रोडवेज बस स्टैंड के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब श्रीनगर में पदस्थ सेना के हवलदार प्रेम नारायण बाथम का झगड़ा एक्टिवा सवार युवक से हो गया। मामूली एक्सीडेंट से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया और इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने हवलदार की कमर से 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल गायब कर दी।

हवलदार प्रेम नारायण इन दिनों छुट्टी पर ग्वालियर आए हुए हैं और अपने दोस्तों के साथ स्टेशन रोड पर चाय पीने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी कार का एक्टिवा से टकराव हुआ, जिसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। भीड़ के बीच पहुंचे कुछ कार सवार युवक बीचबचाव के बहाने आए और हंगामे के बीच पिस्टल लेकर भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एएसपी अनु बेनीवाल के निर्देश पर अलग-अलग टीमों ने दबिश दी। एक्टिवा और कार नंबर के आधार पर पुलिस ने शक के आधार पर युवकों के ठिकानों पर छानबीन की। जांच में सामने आया कि कार सवार युवक भिंड का रहने वाला है और फिलहाल गोला का मंदिर क्षेत्र में ठहरा हुआ था।

हालांकि पुलिस ने राहत की सांस तब ली जब चोरी गई पिस्टल बरामद कर ली गई। अब पुलिस उन युवकों की तलाश में जुट गई है जो हंगामे के दौरान हथियार लेकर फरार हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma