पिता से ज्यादा अमीर बेटा, नकुलनाथ के पास है 660 करोड़ रुपए की संपत्ति

4/10/2019 3:26:04 PM

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए नकुलनाथ ने अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में नकुलनाथ की आय सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि नकुलनाथ की आय पिता कमलनाथ ने ज्यादा है।

चुनाव आयोग को दिए गए ब्यौरे के अनुसार, नकुलनाथ के पास 660.01 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। ये नकुलनाथ के पिता और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की संपत्ति से कई गुना ज्यादा है। सीएम कमलनाथ ने जो ब्यौरा दिया है, उसके हिसाब से वह 124 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। 

2.76 करोड रूपये से अधिक है वार्षिक आय
नकुल के पास 896.669 ग्राम से अधिक की सोने की बार, 7.630 किलो चांदी, 147.58 कैरट डायमंड और स्टोन के जेवरात हैं, जिनकी कीमत 78.45 लाख रूपये सेअधिक है। वहीं उनकी पत्नी के पास 270.322 ग्राम सोना, 161.84 कैरट डायमंड एवं स्टोन के जेवरात है, जिनकी कुल कीमत 57.62 लाख रूपये से ज्यादा है। साल 2017-18 में भरे गए इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार नकुलनाथ की वार्षिक आय 2.76 करोड रूपये से अधिक है, जबकि उनकी पत्नी की 4.18 करोड़ रूपये से अधिक। नकुल नाथ के पास छिंदवाड़ा जिले में कुल 7.82 एकड़ से अधिक जमीन है। 

suman

This news is suman