बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ रैली निकाल रही थी कांग्रेस तो बालकनी से BJP पूर्व MLA के बेटे ने लहरा दी पिस्तौल

Tuesday, Jan 20, 2026-10:42 PM (IST)

(जबलपुर): जबलपुर शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के  विरोध में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की । कांग्रेस ने ये रैली बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर निकाली थी, लेकिन इसी दौरान एक अजीब वाक्या देखने को मिला।

PunjabKesari

इस रैली के दौरान एक तरफ जहां कांग्रेसी बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विरोध दर्ज करा रहे थे ,वहीं दूसरी तरफ रैली के बीच ही भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे का पिस्तौल लहराते हुए वीडियो ने तहलका मचा दिया। हालांकि  इस वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और तफ्तीश के बाद ही कोई  कार्रवाई की जाएगी।

राजा सोनकर घर की बालकनी में खड़े होकर पिस्तौल लहराते नजर आए

कांग्रेस की रैली जब लखन घनघोरिया के नेतृत्व में ब्यौहारबाग इलाके से गुजर रही थी तो वहां भाजपा के पूर्व विधायक अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर अपने घर की बालकनी में खड़े होकर पिस्तौल लहराते नजर आए। इसके साथ ही उनके साथ बालकनी में मौजूद महिला रैली को देखकर चप्पल दिखा रही थी। राजा सोनकर के पिस्तौल लहराने का पूरा वाक्या रिकार्ड हो गया जो काफी चर्चित हो रहा है।

पुलिस पर अपराधियों को सरंक्षण देने का आरोप

कांग्रेस ने  लूट,हत्याओं को लेकर एसपी कार्यालय का  घेराव किया और अपराधों पर अंकुश लगाए जाने  के लिए जबलपुर पुलिस को खुली चेतावनी दी। कांग्रेस ने अवैध कारोबार, हत्याओं और अपराधों पर लगाम न लगाएं जाने पर जबलपुर बंद की भी चेतावनी दी है।  कांग्रेस की भीड़ को देखकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था और बेरिकेट लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका गया।

विरोध के दौरान पूर्व विधायक लखन घनघोरिया ने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारों को रौंदा गया तो सड़कों पर आंदोलन होगा। लिहाजा पूर्व भाजपा विधायक के बेटे के पिस्तौल लहराए जाने को लेकर पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News