पन्ना जिले में हफ्ते में एक दिन की जाएगी सोनोग्राफी, समाजसेवियों ने की परमानेंट सोनोलॉजिस्ट की मांग

8/21/2020 6:23:55 PM

पन्ना (टाइगर खान): कोरोना महामारी के बावजूद पन्ना जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है, जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कोरोना काल मे गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी करवाने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। जिसको लेकर समाजसेवियों ने अस्पताल में परमानेंट सोनोलॉजिस्ट की मांग की है।



दरअसल पन्ना जिले में सोनोलॉजिस्ट न होने के चलते पड़ोसी जिले सतना के सोनोलॉजिस्ट से कॉन्ट्रेक्ट कर हफ्ते में एक दिन यानी रविवार मात्र को सोनोग्राफी करने की सुविधा शुरू की गई थी। लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉक डाउन के चलते सोनोलॉजिस्ट पन्ना नही आ पा रहे हैं। जिसके कारण सोनोग्राफी ठप्प पड़ी हुई है। लोगों को पन्ना में एक मात्र प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर होने की वजह से काफी इंतिजार करना पड़ता है, और गरीब तबके के लोगों को और अधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब लोगों की ये समस्या जल्द ही दूर होने जा रही है। जिसके बाद अब लगभग 6 माह बाद फिर से पन्ना जिला चिकित्सालय में हफ्ते में एक दिन यानी शनिवार को सोनोग्राफी की सुविधा शुरू की जा रही है। लेकिन समाजसेवियों का कहना है कि पन्ना जिले की जनसंख्या अधिक होने की वजह से सोनोग्राफी की सुविधा प्रतिदिन शुरू होनी चाहिए, ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar