जल्द ही हर ज़रुरतमंद इंसान के पास होगा खुद का घर: भार्गव

7/26/2018 6:33:05 PM

भोपाल : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब और निचले तबके को घर मुहैया कराया जा रहा है। आवास को लेकर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि साल 2022 तक हर जरूरतमंद इंसान को आवास मुहैया कराने के लक्ष्य हमने रखा है, जिसे पूरा भी किया जाएगा। अब तक प्रदेश के ग्रामीण अंचल में 22 लाख से ज्यादा के जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास मुहैया हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना में करीब 7 लाख 9 हजार से भी ज्यादा आवास हितग्राहियों को सौंप दिए गए हैं। जो देश में सर्वाधिक है।

इस मौके पर मंत्री ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक अप्रैल 2016 से लागू होने के पहले सीएम अंत्योदय आवास योजना, सीएम ग्रामीण आवास मिशन और इंदिरा आवास योजना के ज़रिए 31 मार्च तक 15 लाख 3 हजार 694 हितग्राहियों को आवास मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे हम पूरा करेंगे।

 

 

rehan

This news is rehan