जालंधर से कटनी पहुंची स्पेशल श्रमिक ट्रेन, 1091 की होगी घर वापसी

5/12/2020 6:34:00 PM

कटनी(संजीव वर्मा): मध्यप्रदेश में स्पेशल ट्रेन और बसों के जरिये प्रवासियों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है। देश के विभिन्न हिस्सों से नागरिकों को लेकर ट्रेन पहुंच रही हैं। लॉक डाउन के चलते पंजाब मे फंसे मध्यप्रदेश के प्रवासी मजदूरो को लेकर आज एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन कटनी पहुंची। पंजाब के जालंधर सिटी से 1091 यात्रियों को लेकर ये ट्रेन सोमवार को रवाना हुई थी । इस ट्रेन से कटनी के अलावा विभिन्न जिलों के यात्री भी कटनी पहुंचे हैं। ट्रेेेन से कटनी जिले के 585 यात्रियों सहित छतरपुर, पन्ना, ग्वालियर, झांसी, टीकमगढ़ , उमरिया, भिंड, अशोकनगर, बालाघाट, होशंगाबाद, सागर, दमोह और दतिया के यात्री लाये गए हैं।

जिला प्रशासन द्वारा इन मजदूरों को 44 बसों के माध्यम से उनके जिलो मे भेजने की व्यवस्था की है। ट्रेन में सवार यात्रियों को एक एक कर बोगी से उतारकर सोशल डिस्टेंस में स्टेशन के बाहर ले जाया गया । इसके बाद उन्हे लंच पैकेट देकर बसों से भेजा गया , जहां वह अपने जिले मे जाकर घर पर 14 दिनों तक क्वारेंटाई रहेगे। इसके लिये प्रशासन पुलिस और रेल प्रशासन की टीमे लगाई गई थी। हालांकि श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आये प्रवासी मजदूर ट्रेन में खाना न मिलने की शिकायत करते रहे। आज स्टेशन पर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन लचर नजर आया । जहां समय पर पर्याप्त बसों का इंतजाम नहीं किया गया, वही रेल प्रशासन और आरपीएफ का रवैया सहयोगात्मक दिखाई नहीं दिया। स्टेशन में आरपीएफ के द्वारा मिडिया कवरेज से रोका जा रहा था। 

meena

This news is Edited By meena