आंवला नवमीं पर अंगारेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना, 101 ढोलों की थाम पर हुई महाआरती

11/22/2023 1:26:21 PM

उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन में आंवला नवमीं पर अंगारेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर में महादेव का विशेष हरिहर स्वरूप में श्रृंगार कर व छप्पन भोग लगाया गया और 101 ढोलों की थाप पर महा आरती की गई।

उज्जैन शिप्रा नदी के किनारे स्थित 84 / 43 84 महादेव मंदिर के पंडित मनीष अर्जुन उपाध्याय व रोहित उपाध्याय ने बताया कि अंगारदेव महादेव मंदिर में हर साल आंवला तिथि पर विशेष पूजा की जाती है। महादेव का हरिहर स्वरूप में श्रृंगार कर 56 भोग लगाकर 101 ढोलों की थाप पर महाआरती की जाती है।



इस वर्ष आंवला नवमी का मंगलवार के दिन का विशेष संयोग बना है और आंवला नवमी पर सभी मुहूर्त शुभ होते हैं, इसलिए सभी देवी देवता की आज के दिन 56 भोग लगाया जाता है और महाआरती की जाती है। उसी के नैमीत्य श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर भात पूजन, गुलाल पूजन, पंचामृत अभिषेक तथा जल अभिषेक कर आकर्षक हरिहर स्वरूप में श्रृंगार कर 56 भोग लगाकर महा आरती की गई है।

meena

This news is Content Writer meena