तेज रफ्तार बस छुहिया घाटी में पलटी, कई यात्री घायल

10/27/2021 4:56:56 PM

रीवा/सीधी(सुभाष/अनिल): हादसे की घाटी के नाम से प्रसिद्ध भगवान के अंतर्गत छुहिया घाटी  जो कि रीवा और सीधी का बॉर्डर कहलाता है, पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर तेज रफ्तार परिहार बस पलट गई। बस में 45 यात्री सवार थे जिनमें से 36 यात्री घायल 6 यात्री गंभीर घायल हो गए, जिन्हें गोविंदगढ़ के लिए रेफर किया गया है।



जानकारी के मुताबिक, सुबह लगभग 8:30 बजे करीब परिहार बस सीधी से चलकर सतना जा रही थी जैसे ही रीवा सीधी का बॉर्डर छूहिया घाटी से समाप्त होती है पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई। तेल खत्म होने की वजह से टर्निंग प्वांइट के करीबन 100 मीटर दूरी पर खड़े ट्रक में बैठे ड्राइवर ने बताया कि परिहार बस तेज स्पीड में सीधी की तरफ से सतना जा रही थी जिसका नंबर Mp19p1092 खाई में गिर गई, हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।



सभी घायलों को गोविंदगढ़ हॉस्पिटल भेज दिया गया है। वही जब गोविंदगढ़ थाना प्रभारीडी.जे सिंह से बात किए उन्होंने बताया कि जैसे ही मुझे सूचना मिली अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच चुका हूं। जिसमें 6 लोगों को गोविंदगढ़ हॉस्पिटल भिजवा दिया हूं।

meena

This news is Content Writer meena