CORONA: MP में अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पड़ेगा महंगा, देना होगा 1 हजार रुपए जुर्माना

4/28/2020 1:40:08 PM

भोपाल: कोरोना के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर नगरीय प्रशासन विभाग ने अब रोक लगा दी है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने को लेकर ये फैसला किया गया है। जिसके तहत यदि अब कोई सार्वजनिक स्थलों पर थूकता पाया जाता है तो उससे 1 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।

अहमदाबाद में एक दिन में सावर्जनकि ...

दरअसल मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, जिसके चलते अब मध्यप्रदेश प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में देश भर में चौथे स्थान पर आ गया है। कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए ही नगरीय प्रशासन विभाग ने ये फैसला लिया है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया जा रहा है। सफाई ही इस बीमारी को हराने का कारगर हथियार है। ऐसे में अब सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं होगी और थूकने पर 1 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Corona, Lockdown, Spitting in the open, Fines, Bhopal

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2342 पहुंच गई है। कोरोना से यहां 117 लोगों की मौत हो चुकी है और 302 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा कहर इंदौर में हैं, वहीं भोपाल में मरीजों की संख्या 431, जबलपुर में 70 और उज्जैन में 123 पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News