अब बिना मास्क घूमने वालों की खैर नहीं, भोपाल में एक ही दिन में 108 लोगों पर लगा स्पॉट फाइन

11/21/2020 1:46:04 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर चलने की आशंका बढ़ गई है। इससे पहले कि हालात बेकाबू हो इससे पहले ही प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरु दी है। इसके लिए कोरोना गाइडलाईन का सख्ती से पालन कराने के साथ साथ पुलिस ने सड़क पर उतरकर खुद मोर्चा संभाला है। इस कड़ी में हमीदिया रोड व मंगलवारा क्षेत्र पर नायब तहसीलदार मुमताज़, तहसीलदार देवेन्द्र देव, शालनी, व AHO मोहम्मद शाहाब खान की टीम द्वारा बिना मास्क पहने 108 लोगों पर कार्यवाही कर 10,800 का स्पॉट फ़ाइन वसूला गया।



आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,528 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,89,546 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,138 हो गई है।


meena

This news is meena