आज से बच्चों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज देना शुरू, 3 जनवरी से लगना शुरू हुआ था पहला डोज

1/31/2022 10:38:09 AM

भोपाल: बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोविड का पहला डोज मध्य प्रदेश में 3 जनवरी से देना शुरू कर दिया था। इसके बाद अब दूसरा डोज भी आज से किशोरों को दिया जा रहा है। एसपी में 15 से 17 वर्ष के किशोर-किशोरियों को आज से कोरोना की वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा रहा है. इससे पहले 3 जनवरी से कोविड-19 की वैक्सीन का पहला डोज लगाने का अभियान प्रदेश में शुरू हुआ था. ऐसे सभी किशार जो वैक्सीन के दूसरे डोज के लिये पात्र हैं, उनको वैक्सीन का अब दूसरा डोज लगेगा.

किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एमपी में 50 लाख बच्चों का टीकाकरण होगा। बाकी बच्चों की संख्या जन्मतिथि की कट ऑफ डेट के अनुसार तय होगी. इसे लेकर कोविन एप पर 1 जनवरी से ही किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है. मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन विभाग के मुताबिक 3 जनवरी से स्पॉट रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है.

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh