राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा दावा- हम आज ही चुनाव के लिए तैयार है, बोलो- कब करवाना है

5/11/2022 4:46:31 PM

भोपाल(विवान तिवारी): सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा बयान सामने आया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा है कि हम चुनाव के लिए तैयार है। हमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना है और 24 तारीख से पहले चुनाव करवाना है। भले ही ये चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के ही करवाने पड़े।

बीपी सिंह ने कहा कि आज हमने चुनाव को लेकर बैठक की है कि अगर हमें आज चुनाव की घोषणा करनी है तो क्या हम इसके लिए तैयार है तो हमारी तैयारी उसके लिए भी है। सुप्रीम कोर्ट ने हमें दो हफ्ते का समय दिया है। इस समय के अंदर हम चुनाव की घोषणा कर देंगे। परिसीमन की बात की जाए तो नगरीय निकाय चुनाव में तो परिसीमन और आरक्षण दोनों है। निकाय चुनाव की घोषणा हम आज ही कर सकते हैं क्योंकि उसमें कोई कमी नहीं है। पंचायत में परिसीमन है लेकिन आरक्षण नहीं है इसलिए हमें सोचना पड़ेगा। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए हमें 2019 में जाना पड़े तो हम जाएंगे। हमें हर हाल में चुनाव कराने हैं। 24 मई से पहले और हमारी कोशिश है 30 जून तक खत्म हो जाए।

meena

This news is Content Writer meena