धारा 377 में आए SC के फैसले पर अप्राकृतिक यौन शोषण मामले के आरोपी पूर्व मंत्री ने दिया ये बयान

9/7/2018 11:30:21 AM

भोपाल: सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा-377 को रद्द कर समलैंगिक संबंधों पर सुनाए गए फैसले पर मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बता दें कि उन पर अपने घरेलू नौकर के साथ यौन शोषण के आरोप लग चुका है।

पूर्व वित्तमंत्री राघवजी ने कहा कि अब धारा- 377 को रद्द कर दिया गया है, इससे मेरा मामला बंद हो जाएगा लेकिन, मैं अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों पर अपना स्टैंड साफ करने का अवसर खो दूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है और यह घटना कभी नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि मेरा मामला अलग मामला है क्योंकि इसमें कोई अप्राकृतिक यौन संबंध नहीं था। षड्यंत्र के तहत, इस मामले को गलत तरीके से बनाया गया, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। लेकिन, एससी ने धारा 377 को निर्णायक कर दिया है जो इस मामले को डिफ़ॉल्ट रूप से बंद कर देता है।

क्या था मामला ?
राघवजी ने 2013 में अपने सरकारी आवास में रहने वाले युवक के साथ अप्राकृतिक सेक्स किया था। इस घटना की सीडी सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था। सीडी सामने आने के बाद राघवजी को इस्तीफा देना पड़ा था।



मामले के उजागर होने के बाद राघवजी के साथ शिवराज सरकार की भी खूब किरकिरी हुई थी। यहां तक कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कार्रवाई में देरी को लेकर उंगलियां उठी थी। बाद में शिवराज ने उनसे इस्तीफा लेकर विवाद से किनारा कर लिया था। राघवजी ने गिरफ्तारी से भी बचने की खूब जुगत लगाई, लेकिन कानून के सामने आखिरकार राघवजी को झुकना पड़ा था और भोपाल के कोहेफिजा से उनकी गिरफ्तारी हुई थी।

 

Prashar

This news is Prashar