अयोध्या फैसले के बाद शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने की अमन-शांति की अपील

Saturday, Nov 09, 2019-04:22 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शहर काजी ने अमन शांति बनाए फैसला रखने की अपील की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले के बाद हमारे शहर हमारे सूबे हमारे मुल्क के अंदर भाईचारा अमन और यहां की जो तहजीब है उसे बाकी रखा जाए। कोई भी ऐसा काम ना किया जाए जिससे हमारे यहां के माहौल के अंदर खराबी पैदा हो, अम्नो अमान की खराबी पैदा हो। हम दोबारा सभी से अपील करना चाहते कि इस माहौल को बरकरार रखिए और सबसे बुनियादी चीज हमारी है वह शांति अमन और भाईचारा है। इसे बरकरार रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News