अनूपपुर जिले में खुदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति, पुरातत्व संघ सदस्य की मौजूदगी में सुरक्षित रखवाया...

3/15/2024 10:09:31 AM

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पकरिहा गांव में 11 मार्च को खुदाई के दौरान दसवीं शताब्दी की सूर्य देव की प्रतिमा मिली थी। इसके बाद 13 मार्च को खुदाई के दौरान उसी जगह पर भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति मिली है। भगवान विष्णु की मूर्ति दसवीं शताब्दी की बताई जा रही है और यह मूर्ति खंडित है।

जिला पर्यटन एवं पुरातत्व संघ सदस्य शशिधर अग्रवाल का कहना है कि 11 मार्च को हीरालाल यादव के ही खेत में दसवीं शताब्दी की सूर्य देव की प्रतिमा मिली थी और 13 मार्च को खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मूर्ति मिली है,  जिसे सुरक्षित रखा गया है। हीरालाल यादव के खेत से प्राप्त दोनों मूर्तियों के अलावा स्थल के आसपास किसी पुरातत्व मंदिर का अवशेष होना अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma