व्यापम घोटाले में STF ने छह लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

12/29/2019 3:38:16 PM

भोपाल: व्यापम घोटाले के छह आरोपियों पर मध्य प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने एफआईआर दर्ज की है। शनिवार को एसटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो दिनों में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें 2007 में पीएमटी में शामिल पल्लव अमृतफाले, हितेश अलावा और 2007 में पीएमटी में शामिल देवाशीष विश्वास के खिलाफ फोटो और अन्य दस्तावेजों में गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई।



वहीं, शुक्रवार को 2004 के पीएमटी में सीमा पटेल, 2005 के पीएमटी में विकास अग्रवाल 2009 के पीएमटी में सीताराम शर्मा के खिलाफ मेडिकल कॉलेज में फर्जी दस्तावेजों के आधार दाखिला लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। 



महानिदेशक के अनुसार, गृहमंत्री बाला बच्चन ने सितंबर महीने में जांच के आदेश देने के बावजूद भी कुछ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की शिकायत मिली थी। इनमें 197 शिकायतों की जांच करने के बाद छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
 

meena

This news is Edited By meena