एक ही दिन में 7 ATM से चुराए सवा लाख रुपए, शिकायत के बाद हरकत में पुलिस

2/27/2021 3:18:15 PM

छिंदवाडा(साहुल सिंह): छिंदवाड़ा शहर के कोतवाली, देहात और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में 7 अलग-अलग एटीएम से बदमाश 1 लाख 24 हजार पांच सौ रुपए उड़ा ले गए । बीते दिनों 24 फरवरी को दिन दहाड़े 7 एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकाल लिए गए। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों में 3 बदमाश एटीएम में सेंधमारी करते कैद हुए है। एटीएम प्रभारी अनुज कुमार ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली टी आई मनीष राज भदोरिया ने बताया कि बैंक प्रभारी ने शिकायत में बताया कि चोरों ने शहर के 7 एटीएम को निशाना बनाया जिसमें से 4 एटीएम कोतवाली क्षेत्र के हैं। इसमें चोर एटीएम से निकलने वाली असेम्बली पर डिवाइस लगाकर उसमे नुकीले औजार से रूपये निकालते दिखाई दे रहे हैं। शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है

एसबीआई बैंक एटीएम प्रभारी अनुज ने बताया कि जैसे ही लोडिंग एजेंसी से सूचना मिली और पुलिस ने घटना की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर में चोरों ने 7 एसबीआई के एटीएम से 1लाख 24 हजार पांच सौ रुपए का फर्जी तरीके से आहरण किया है।

meena

This news is Content Writer meena