आशीर्वाद यात्रा में फिर पथराव, विरोध में दिखाए गए काले झंडे

9/18/2018 1:42:47 PM

उज्जैन : एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। जन आशीर्वाद यात्रा जैसे ही महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची तो ग्राम खेड़ा खजुरिया के पास करणी सेना ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं महिदपुर और नागदा के बीच सीएम की सुरक्षा में लगी पुलिस की दो गाड़ियों पर अज्ञात लोगों ने पथराव भी किया। पथराव के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। 


सीएम की 55 दिनों तक चलने वाली यात्रा में इससे पहले भी पथराव किया गया था। जिसको लेकर सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम करीब 700 से ज्यादा जगहों पर कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे। 

 

rehan

This news is rehan