मंडला में खूनी संघर्ष को लेकर सख्त एक्शन, चौकी प्रभारी समेत पूरा स्टॉफ सस्पेंड

7/17/2020 5:21:46 PM

मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में हुए खूनी संघर्ष में एस पी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। एसपी दीपक शुक्ला ने मनेरी पुलिस चौकी प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को सस्पेंड किया गया है। उनकी जगह नए प्रभारी सहित सारे का सारा नये स्टाफ पोस्टेड किया गया है। कोतवाली में पदस्थ राजेन्द्र पवार अब मनेरी चौकी के प्रभारी होंगे। इस बात की पुष्टि मंडला एसपी दीपक शुक्ला ने शुक्रवार को की।



आपको बता दें कि बुधवार को बीजाडांडी थाना के ग्राम मनेरी में दो परिवारों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें भाजपा नेता समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। मृतकों में रज्जन सोनी, उनका बेटा बिन्‍नू सोनी, बेटी रानू सोनी, रज्जन सोनी के समधी के अलावा बिन्‍नू सोनी के भी दो बेटे शामिल हैं। 

बताया जा रहा है कि, जमीनी विवाद की रंजिश के चलते ये खूनी खेल खेला गया था। मृतक रज्जन सोनी भाजपा के रसूखदार नेता रहे हैं। इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई थी। जिसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है।

meena

This news is Edited By meena