छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन जुए-सट्टे के लिए बनेंगे कड़े कानून, CM बघेल ने DGP को दिए निर्देश
Saturday, Sep 24, 2022-02:15 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शुक्ला): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में जुआ- सट्टा के विविध स्वरूपों और प्लेटफार्मों पर प्रभावी रोक लगाने कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में चल रहे जुआ सट्टा के अवैध कारोबार को बंद करने कड़े नियम बनाने के निर्देश दिए।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जुआ सट्टा के ऑनलाइन कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कड़े नियम कानून बनाए जाएंगे। इस निर्णय से प्रदेश में जुआ सट्टा के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगेगा। इसके लिए आवश्यक विधिक प्रावधान और प्रक्रियाएं तय करने के लिए जल्द ही प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत किया जाए।