रैगिंग के नाम पर की जमकर मारपीट, छात्र अस्पताल में भर्ती

8/3/2018 6:08:12 PM

जबलपुर : शहर में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। जहां रैगिंग के नाम पर छात्रों को जमकर पीटा गया। घायल हुए 2 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने रैगिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी लगने के बाद पूरे कॉलेज में हडक़ंप की स्थिति बन गई है। प्रबंधन ने अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएस कॉलेज में ह 2 जूनियर छात्र कॉलेज पहुंचे थे। जिनकी रैगिंग कुछ सीनियर छात्रों ने ली और कुछ करने को कहा, जब जूनियर छात्रों ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो सीनियर छात्रों ने दोनों के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित तिवारी, विनीत पांडे दोनों कॉलेज में पढ़ाई करने पहुंचे थे। गेट के पास कुछ सीनियर स्टूडेंट खड़े थे। उन्होंने दोनों से परिचय लिया। किसी बात पर अंकित और विनीत ने उनके सवाल का जवाब नहीं दिया। जिससे सीनियर स्टूडेंट बिफर गए। जिसके बाद सीनियर ने दोनों को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में अंकित तिवारी का हाथ फ्रेक्चर हो गया है। वहीं विनीत पांडे के सिर में चोटें आई हैं। दोनों घायल अवस्था में कुछ साथियों के साथ सिविल लाइन्स थाने पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। छात्रों के साथ हुई मारपीट की खबर सुनते ही थाने में स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में पहुंच गए। उनका कहना था कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

suman

This news is suman