IND VS NZ का तीसरा वनडे मुकाबले के लिए इंदौर पुलिस के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम, कमिश्नर हरिनारायण चारी ने दी जानकारी

1/23/2023 6:56:14 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम रविवार दोपहर इंदौर पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड की टीम 6 साल बाद मैच खेलने इंदौर आई है। इंदौर के ऊषा राजे होलकर स्टेडियम में 20वां मौका है, जब किसी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन करने जा रहा है। मैच को लेकर स्टेडियम के अंदर तैयारियां अंतिम दौर पर है। भारत न्यूजीलैंड को इंदौर में क्लीनस्वीप करने की रणनीति बनाकर मैदान में उतरेगी। आज दोनों ही टीमें होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंची और प्रैक्टिस भी की।

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के मुताबिक डेढ़ हजार से ज्यादा का पुलिस बल स्टेडियम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा इसके साथ ही ट्रैफिक की समस्याओं का सामना आम जनता को ना करना पड़े। इसके लिए अलग-अलग चौराहों पर पुलिस पार्टी को भी तैनात किया गया है जो आने वाले यातायात को संभालेंगे। इंदौर के जंजीरवाला चौराहे से लीगल की तरफ जाने वाले मार्ग को परिवर्तित किया जाएगा। इसके साथ ही टिकट की कालाबाजारी ना हो इसको लेकर खुफिया पुलिस को भी स्टेडियम के आसपास तैनात किया गया है। पिछले दिनों की पुलिस ने टिकट ब्लैक करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी।

meena

This news is Content Writer meena