मोबाइल दिलाने में हुई देरी तो छात्र ने पिया जहर, हुई मौत

Wednesday, Feb 26, 2025-12:15 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर पबजी खेलने की जिद कर रहे छात्र ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग पबजी खेलने का आदी था। मोबाइल छात्र का चोरी हो गया था और दूसरा मोबाइल लेकर देने की अपने पिता से ज़िद कर रहा था। आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां आठवीं क्लास में पढ़ने वाले प्रिंस पब जी खेलने का आदी था। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था, कुछ समय पूर्व बिहार से आते समय उसका मोबाइल ट्रेन में चोरी हो गया था।

PunjabKesari जिसके बाद वह परेशान रहने लगा उसके माता - पिता से वह मोबाइल लेकर देने की ज़िद करता था। उसके पिता ने उससे कहा था कि उसकी तनखा आ जाए तो वह उसको फ़ोन दिला देगा पर उसकी पब जी खेलने की ज़िद इतनी हावी थी कि उसने रविवार को ज़हर खा लिया। पिता उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मंगलवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस मामले में बच्चे के पिता ने बताया कि मेरा बेटा पब जी खेलने का आदी था। मोबाइल चोरी हो गया था, हम ग़रीब हैं मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। उसको मैंने कहा था कि मैरी सैलरी आ जाए तुझे मोबाइल दिला दूंगा पर इसी बिच उसने जहा खा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News