भोपाल में पेट्रोल पंप पर विवाद छात्र की चाकू मार कर हत्या,आरोपी फरार
Thursday, Aug 07, 2025-12:05 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के अयोध्या नगर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां महज पेट्रोल भरवाने की बारी को लेकर हुए विवाद ने 22 वर्षीय छात्र की जान ले ली। मिनाल गेट नंबर 3 के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर तीन युवकों ने छात्र संस्कार बाबेले की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
इंदौर से भोपाल घूमने आया था छात्र
पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र संस्कार बाबेले इंदौर का रहने वाला था और एक निजी कॉलेज में बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को वह भोपाल अपने दोस्त अनमोल के घर आया था, जो अयोध्या नगर इलाके में रहता है। बुधवार सुबह लगभग 5 बजे दोनों दोस्त बाइक से रेलवे स्टेशन की ओर निकले थे, इस दौरान उन्होंने मिनाल गेट नंबर 3 के पास बने पेट्रोल पंप पर रुककर पेट्रोल भरवाना चाहा।
पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और अपनी बाइक संस्कार की बाइक के बगल में लगा दी। उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर पहले पेट्रोल डालने का दबाव बनाया, जिसका संस्कार और उसके दोस्त ने विरोध किया। इतना सुनते ही तीनों युवक आक्रोशित हो उठे और दोनों दोस्तों पर हमला कर दिया।
सड़क पार करते समय हमला, चाकू से सीने में वार
संस्कार और अनमोल जान बचाने के लिए मिनाल गेट की तरफ भागे, लेकिन आरोपियों ने उनका पीछा किया। सड़क पार करने की कोशिश में आरोपियों ने संस्कार को पकड़कर नीचे गिरा दिया और मारपीट करने लगे। इसी दौरान एक आरोपी ने चाकू निकालकर उसके सीने में वार कर दिया।
अनमोल तुरंत घायल संस्कार को अस्पताल लेकर गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहचान अभी नहीं, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। खास बात यह है कि घटना स्थल के पास CCTV कैमरे नहीं हैं, जिससे जांच में चुनौती आ रही है। हालांकि पुलिस आसपास के इलाकों के कैमरों की मदद ले रही है और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।