छात्रा ने लिखा था PM मोदी को पत्र, कमलनाथ ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

3/2/2019 3:13:04 PM

इंदौर: जिला स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी कक्षा छठी में पढ़ने वाली ईवा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिखकर नेहरू स्टेडियम में पांच महीने से बंद पड़े बैडमिंटन हॉल को खुलवाने की गुहार लगाई थी। स्कूली छात्रा और बैडमिंटन खिलाड़ी ईवा शर्मा की प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी पर सीएम कमलनाथ ने संज्ञान लिया है।
 


ये लिखा सीएम कमलनाथ ने जवाब में
उन्होंने छात्रा को पत्र के जवाब में लिखा है कि, 'मुझे सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से आपके देश के प्रधानमंत्री जी को लिखें पत्र की जानकारी मिली। जिसके माध्यम से मुझे पता चला कि आप एक जिला स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी है व कक्षा छठी में पढ़ती हैं। इस पत्र में आपने चुनावी प्रक्रिया के कार्य के कारण प्रशासन द्वारा नेहरू स्टेडियम को अपने आधिपत्य में लेने के कारण ,आपका व अन्य बच्चों का बैडमिंटन प्रशिक्षण का कार्य प्रभावित होने की व्यथा लिखी है।'


 

'निश्चित तौर पर आपकी व्यथा ठीक है, लेकिन यह भी सच है इंदौर के इस नेहरू स्टेडियम में ही चुनावी प्रक्रिया कई वर्षों से संपन्न कराई जाती है। आगामी समय में लोकसभा चुनाव संपन्न होना है। उसके लिए चुनावी प्रक्रिया के कार्य भी उसी नेहरू स्टेडियम में संपन्न होना है। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है और यह हम सभी की भागीदारी से संपन्न होता है।  हालांकि आपका पत्र देश के प्रधानमंत्री जी को संबोधित था। मैं इस विषय में नहीं पड़ा कि कैसे उन तक पहुंचेगा,क्या होगा, कब होगा?'

 


 

प्रदेश की जनता को न्याय दिलाना कर्तव्य- कमलनाथ
सीएम ने आगे लिखा है कि, 'मैंने तो पत्र देखकर यह माना कि मैं मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की 7.5 करोड़ जनता का सेवक हूं। उनकी परेशानियों में उनके साथ खड़े होना मेरा कर्तव्य है। उन्हें न्याय दिलाना मेरा कर्तव्य है। प्रदेश की एक बच्ची ने अपनी व अन्य खिलाड़ी बच्चों की व्यथा पत्र के माध्यम से लिखी है, अपनी परेशानियां बताई है। उस परेशानी का कैसे हल हो सके । मुझे उसके प्रयास करना चाहिए। मैंने इस पत्र को देखते ही तत्काल इंदौर के जिलाधीश से चर्चा करी और उन्हें निर्देश दिए कि तत्काल इस समस्या का हल निकालने का प्रयास करें।'
 

suman

This news is suman